raipur news आज सावन का तीसरा सोमवार है। ऐसे मे शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तो की लंबी कतारो के साथ जयकारे भी लग रहे थे, वहीं बूढ़ेश्वर मंदिर और बैघनाथ मंदिर मे भारी संख्या मे भक्त सुख व समृद्धि की कामना के लिए जलाभिषेक व दूधाविषेक करते नजर आये।
सावन के तीसरे सोमवार को राजधानी रायपुर raipur समेत प्रदेशभर के शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम रही, तीसरे सोमवार को लेकर सभी शिवालयो को रंग भी रंग फूलो के साथ सजाया गया।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 1 अगस्त को पड़ने वाले सावन के तीसरे सोमवार के दिन विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का खास संयोग बना है, ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ गणपति की पूजा मंगलकारी साबित होना बताया। इसके अलावा इस दिन गणपति की पूजा और व्रत रखने से बाधाओं के मुक्ति मिलने की बात भी कही।