जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज सुबह बरसते पानी में भी महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग का वार्डो का दौरा लगातार जारी है ,
महापौर और आयुक्त ने आज शहर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड ,रमैया वार्ड व अन्य वार्डो का पैदल ही दौरा कर डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव की जानकारी लोगों को दे रहे हैं ,
साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था व अन्य समस्याओं के संबंध में वार्ड के लोगों से चर्चा कर निराकरण करने के संबंध में कार्य कर रहे हैं ,इस दौरान स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी ,पार्षद बलराम यादव साथ उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग दोनों वार्डो का दौरा कर घर घर जाकर लोगों से पानी ना जमा करने की अपील किया ,साथी लापरवाही न बरतने की बात कही ।
वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसे निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा किया महापौर श्रीमती सफीरा साहू का वार्ड दौरा लगातार जारी है जिसमें वार्डो में घर-घर जाकर लोगों से डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को पानी जमा वाले क्षेत्र में नियमित दवा छिड़काव करने का निर्देश दिया। वार्ड दौरा के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया । इस दौरान निगम के स्वच्छता विभाग ,पीएचई विभाग वा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।