Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund)जिले के बम्हनी के बम्हणेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के तीसरे सप्ताह हजारों की संख्या में कावड़िया पहुंचे हुए हैं। और भगवान भोलेनाथ( Lord Bholenath)के दरबार में श्वतेगंगा से जल लेकर महासमुंद जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर (Historic city Sirpur)में स्थित बाबा गंधेश्वर नाथ धाम में जल अभिषेक करने निकल पड़े हैं। बम्हनी से सिरपुर तक जगह-जगह बोलबम कावड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था समितियों के द्वारा रखी गई है। उत्साह साथ कांवड़िया कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। हजारों की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों में भगवान भोलेनाथ के रूप धारण किए हुए रास्ते भर बोलबम के जयकारों के साथ जत्था रवाना हो रहे हैं। ग्राम देवरी से पहुंचे बोल बम कांवड़ियों ने बताया कि देवरी से 30 की संख्या में जत्था पहुचे हुए है और विगत 15 से 20 साल हो गए है काँवर यात्रा करते। बम्हनी मंदिर समिति के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (health workers)की ड्यूटी भी मंदिर परिसर में लगाई गई, पुलिस प्रशासन (police administration)की ड्यूटी भी लगाई गई है और कांवड़ियों के लिए यहां भोजन व्यवस्था भी किया गया है।
also read : Iran News : ईरान में महिलाओं के विज्ञापन करने पर लगी रोक, मौलवियों ने मचाया हंगामा