ॐ नमः शिवाय
जगदलपुर :- मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च ॥ ब्रह्मा शिवो मे अस्तु सदाशिवोय् ॥ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि।
अत्यंत हर्ष से सूचित किया जा रहा है कि श्री श्री अंजनेश्वर देवालय में पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार के उपलक्ष्य में शिव जी का महा रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक, बेलपत्र , भस्म लेपन,महा दिव्य आरती,108 शिव लिंग रुद्राभिषेक* संपन्न हुआ।
तत्पश्चात महा भंडारा का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया।
आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि अंजनेश्वर देवालय आकर पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन अवश्य करें।
कार्यक्रम स्थल : एफ.सी.आई .गोदाम के सामने कुम्हारपारा जगदलपुर
मुन्ना बजरंगी
जिला गौ रक्षा प्रमुख
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल
जिला बस्तर, छत्तीसगढ़