नशीला मादक पदार्थ गांजा, टेबलेट, इंजेक्शन, सीरप इत्यादि बेचने के मामले में थी घटना दिनांक से लगातार फरार।
आरोपिया थाना कोतवाली की है निगरानी बदमाश।
आरोपिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में है विभिन्न अपराध दर्ज।
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
आरोपिया के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20(बी), 21(बी), 21(सी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध है अपराध।
रायपुर।
विवरण :- इस प्रकार है कि थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20(बी), 21(बी), 21(सी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में पूर्व में 09 आरोपी
01- तौकिर अहमद पिता हफीज अहमद उम्र 30 वर्ष साकिन बजरंग मन्दिर रोड, गोपाल जनरल स्टोर्स के पास राजातालाब रायपुर 02- शेख महबूब पिता शेख अमीर उम्र 28 वर्ष साकिन पठान गली, जैपुर, हैदराबाद लाईन, थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा, 03- रविनारायण दीप पिता गोपाल दीप उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम पाइक माल, जामशेक, जिला बरगड़ उड़ीसा, 04- तापस कुमार परिदा पिता कैलाश चन्द्र परिदा उम्र 30 वर्ष पता ग्राम जयगांव, थाना बालीकुुंदा, जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा, 05- समीर कुमार बरद पिता प्रफुल्ल कुमार बरद उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम बरापंडुसर, इतामटी, थाना इतामटी जिला नयागढ़ उड़ीसा, 06- नीलेश शर्मा पिता स्व. राजेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन नईम गली, उड़िया पारा, सरायपाली, थाना सराईपाली जिला महासमुन्द, 07- अर्णब मजूमदार पिता स्व. शिबनाथ मजूमदार उम्र 61 वर्ष साकिन म.नं. बी/एफ/24/17, देशबन्धु नगर, कलकत्ता 74, थाना बागुईहाटी, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, 08- कमलेश उर्फ अमर यादव पिता अमरीक यादव उम्र 36 साल पता पता गाम चारोखुंटी, थाना नक्सल फतेहपुर जिला गया बिहार, 09- सागर कुमार मोदी पिता गौरीशंकर मोदी उम्र 30 साल पता दिलदार नगर, थाना साउथ आसनसोल पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से कुल 24.916 किलोग्राम गांजा, कीमती 2.50 लाख रूपये, 7400 नग नाइट्रोसन-10 नशीली टेबलेट कीमती 44,030/- रूपये, 24000 नग अल्फाजोलम नशीली टेबलेट कीमती 5,40,224/- रूपये, 2750 नग पेंटाजोसिन नशीली इंजेक्शन कीमती 66,660/- रूपये, 220 ग्राम चरस कीमती 2 लाख रूपये, 01 नग मो.सा. पैशन प्रो कीमती 30,000/- रूपये, आई-10 कार कीमती 7 लाख रूपये, कुल जुमला 18,30,914/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई थी। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा महिला आरोपी मोनिका सचदेव को भी प्रकरण में संलिप्त होने की जानकारी दी गई थी। महिला आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार थी। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी क्रम आरोपिया मोनिका सचदेव की उपस्थिति रायपुर में होना ज्ञात होने पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर
महिला आरोपी मोनिका सचदेव को रावतपुरा कालोनी से दिनांक 02.08.2022 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी :- मोनिका सचदेव पति मोहम्मद जियाउल हक कुरैशी उम्र 32 वर्ष साकिन फेस-01 काजल किराना स्टोर के बगल, रावतपुरा कॉलोनी थाना टिकरापारा रायपुर