गरियाबंद / जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर “विशेष पिछड़ी जनजाति” के पात्र युवाओ को उनकी पात्रतानुसार, जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत “विशेष पिछड़ी जनजाति” हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द आवेदकों की भर्ती हेतु 04 अगस्त 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें सहायक वर्ग-03 के 563 एवं चतुर्थ श्रेणी हेतु 432 आवेदन प्राप्त हुए है। जिला स्तर पर गठित चयन समिति के विधिवत परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूचीं का प्रकाशन किया जा रहा है। प्रकाशित सूची में आवेदकों के नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, अथवा अन्य योग्यता संबंधी जानकारी में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 08 अगस्त 2022 को समय 12 बजे तक शासकीय अवकाश तिथि 06 अगस्त एवं 07 अगस्त 2022 में भी समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर मय दस्तावेज दावा आपत्ति सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक-56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रस्तुत कर सकते है। ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त दावा आपत्ति एवं 08 अगस्त 2022 समय 12:00 बजे पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति अमान्य माना जावेगा।