रायपुर। CG BREAKING भाजपा के नए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के दौरे के बाद मीडिया टीम में एक बदलाव किया गया है। मीडिया टीम में 6 नए प्रवक्ता शामिल किए गए हैं। इनमें पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के साथ एकमात्र महिला विधायक रंजना साहू भी शामिल हैं। वहीँ विधायक अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। अब कुल मिलकर मीडिया टीम में 12 प्रवक्ता है।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नए क्षेत्रीय संगठन मंत्री दायित्व मिलने के बाद रायपुर पहुंचे जामवाल ने कोर ग्रुप से लेकर मोर्चा-प्रकोष्ठ तक मैराथन बैठकें ली थीं। मीडिया टीम की बैठक के दौरान उन्होंने मीडिया में बेहतर और प्रभावी ढंग से बात रखने पर जोर दिया था।
बैठकों के बाद जामवाल अपनी रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद मीडिया टीम में बदलाव की खबर आई है। इसमें विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, संदीप शर्मा, रंजना साहू, केदारनाथ गुप्ता और देवलाल ठाकुर को प्रवक्ता बनाया गया है।
इससे पहले चंद्राकर के अलावा पूर्व मंत्री राजेश मूणत, केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव और नीलू शर्मा प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब राजनीतिक गतिविधियां लगातार बढ़ेंगी। इस लिहाज से अतिरिक्त प्रवक्ता बनाए गए हैं। पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक चुनाव के दौरान मीडिया पैनलिस्ट की भी नियुक्ति की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री @vishnudsai जी ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने पार्टी प्रवक्ताओं की टीम का विस्तार किया साथ ही नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की। pic.twitter.com/0m2Zl6ARSb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 5, 2022