अंबिकापुर (ambikapur) से लगे ग्राम लखनपुर के लब्जी इलाके में दल से बिछड़े हाथी काफी उत्पात मचा रखा है। इलाकों में घुसकर ग्रामीणों के मकान( home) तोड़ा और अनाज भी चट कर गए। वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित कर इलाके में अलर्ट जारी किया है।
Read more : नन्ही हाथी को बचाने के लिए मां ने मगरमच्छ को सिखाया सबक, देखे यह वायरल वीडियो…छत्तीसगढ़ विहार
बताया जा रहा है ग्रामीणों के 5 मकान को तोड़ दिया और साथ ही उनके मकान में रखे अनाज को भी सफाचट कर गया। बारिश के मौसम में ग्रामीणों के मकान टूटने से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट( shift) करा दिया।
20 से अधिक हाथियों का दल तांडव मचा रहा
छत्तीसगढ़ के बालोद( balod) में इन दिनों 20 से अधिक हाथियों का दल तांडव मचा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह दल जंगल से निकलकर गांव के करीब पहुंचा रहा था।