प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात अगस्त को नीति आयोग ( NITI Aayog) की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि बैठक के दौरान फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों ( various)पर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हिस्सा लेंगे।
पीएमओ( PMO) ने कहा कि देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है और ऐसे में राज्यों को सहकारी संघवाद की भावना से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर बढ़ने की जरूरत है. बयान में कहा गया, ‘एक स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में, नीति आयोग( NITI Aayog) की संचालन परिषद की सातवीं बैठक सात अगस्त को होगी और यह केंद्र तथा राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग एवं सहकार के एक नए युग की दिशा में तालमेल का मार्ग प्रशस्त करेगी।