झारखंड।
भारत देश का है प्यारा ,
वह है तिरंगा हमारा ।
हम सब की है एक ही नारा ,
भारत माता की हो जयकारा ।।
हर घर में तिरंगा होगा जब ,
देश विकसित होगा तब ।
देश से बड़ा ना कोई रब ,
जब सोच बदलेंगे हम सब ।।
तिरंगा हम सब की पहचान है ,
देश के कानून में भी इसका सम्मान है ।
इसे जो करता आपमान है ,
उचित दंड देना ही हम सबकी शान हैं ।।
जो देश के लिए हुए बलिदान ,
वो थे हम सबकी फौजी जान ।
कफन में मिला उनको तिरंगा का मान ,
करता हूं मैं अपने देश पर अभिमान ।।
✍️लेखक :- सोनू कृष्णन
जिला चतरा, राज्य झारखंड