महासमुंद जिला पुलिस ने चांदी के बाद अब सोने कि तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 17 लाख के सोने के ज्वेलरी परिवहन करते हुए पंजाब और रायपुर का युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कोमाखान पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिला और उड़ीसा बॉर्डर के टेमरी नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वहां मारुती सलेरियो कार क्रमाक सीजी 04 एम जेड 7131उड़ीसा खरियार रोड से आई जिसे रोका गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे जिसमे मनप्रीत सिंह टी टी नगर पंजाब और ड्राइवर सीट पर वहाजउद्दीन मोहदा पारा रायपुर निवासी के वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में 17 लाख रूपए के सोने के जेवर एक बैग से बरामद किया गया। कोमाखान पुलिस और सायबर पुलिस की टीम ने कार में रखे भारी तादात में सोने के जेवर के कागजात दिखाने कहा गया तब कार में सवार दोनों व्यापारी कोई भी वैध कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 लाख के सोने के जेवर, एक सलेरियो कार बरामद कर मामले को विवेचना में लिया है।