West Indies vs India : एक दिन पहले ही मेजबानों को दूसरा मैच हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने वाली टीम रोहित की नजर आज मेजबान विंडीज के खिलाफ चौथा मैच जीतकर आज ही सीरीज में अजेय बढ़त सुनिश्चित करने पर लगी है. लेकिन ताजा खबर यह आ रही है कि बारिश के कारण टॉस में देरी हो गयी है. और बारिश इतनी तेज है कि यह देरी खासी लंबी होने जा रही है.
भारत के लिए बचे दोनों मैच न केवल सीरीज जीतने के, बल्कि सोमवार को एशिया कप के लिए घोषित होने वाली टीम के पहलू से भी विंडीज के खिलाफ बचे दो मुकाबले बहुत ही अहम हो चले हैं. ये दो मैच श्रेयस अय्यर और आवेश खान के लिए खासे महत्वपूर्ण हैं और इन्हें एशिया कप की टीम में जगह बनाने के लिए इन दोनों मैचों में असाधारण प्रदर्शन करना होगा.
दोनों देशों की संभावित XI इस प्रकार हैं:
INDIA :
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. सूर्यकुमार यादव 3. श्रेयस अय्यर 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. हार्दिक पांड्या 6. दीपक हूडा 7. दिनेश कार्तिक 8. रविचंद्रन अश्विन 9. भुवनेश्वर ुकमार 10. आवेश खान 11. अर्शदीप सिंह
WEST INDIES :
1. निकोलस पूरन (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. रोवमैन पोवल 5. शिमरोन हेटमायर 6. डेवोन थॉमस (विकेटकीपर) 7. जेसन होल्डर 8. डोमिनिक ड्राकेस 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय