भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। एसएमएस 3 में लैडल फटने से 20 टन हॉट मैटल बह गया। इसके बाद आसपास भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन प्रबंधन को करोड़ो का नुकसान हुआ है।
दरअसल प्यूरीफाई कर हॉट मैटल को कास्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लैडल फट गया और ये हादसा हो गया। सप्ताह भर के भीतर ये दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पहले गुरुवार को भी लैडल फटने से 120 टन हॉट मैटल बह गया था।
उस वक्त भी भीषण आगजनी में करोड़ो के केबल और कंट्रोल रूम पूरी तरह से जल गया था। लगातार हो रहे हादसों को लेकर अब बीएमएस के कार्यकारी अध्य्क्ष चिन्ना केशवलु ने हादसे के लिए बीएसपी प्रबंधन को दोषी ठहराया है।