नई दिल्ली। BREAKING NEWS मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज नई दिल्ली (New Delhi) में नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Governing Council meeting) में शामिल हुए. बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान CM अशोक गहलोत और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयला सहित मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दर में संशोधन का आग्रह किया। साथ ही कर्मचारियों के हित में नवीन पेंशन योजना में जमा राशि की वापसी की मांग की। जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के बाद भी आगामी 05 वर्षों के लिए जारी रखने का अनुरोध किया। इसके साथ ही नक्सल उन्मूलन के लिए तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर किये 12 हजार करोड़ के व्यय की प्रतिपूर्ति की मांग भी की, केंद्रीय कर में राज्यों का हिस्सा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि राज्यों के संसाधनों पर दबाव बढ़ा है।