नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम के पास गोल्ड जीतने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का बेहतरीन मंच है।
इसके अलावा बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले और टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले भी होने हैं जिसमें भारत का मेडल दांव पर है।
10वें दिन की हाइलाइट
- वुमेंस हॉकी में भारत ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को हरा जीता ब्रॉन्ज
- अमित पंघाल ने इंग्लैंड के बॉक्सर को हरा जीता पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड
- नितू घणघस ने इंग्लैंड की बॉक्सर को हरा जीता गोल्ड
- ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने गोल्ड और अबदुल्ला अबूबकर ने सिल्वर जीता।
- 10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज जीता
- बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु और मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंचे।
- जैवलिन में अनु रानी ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
- किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में करना पड़ा हार का सामना
- टेबल टेनिस के ब्रॉन्ज मेडल मैच में श्रीजा अकुला को मिली हार
बैडमिंटन: सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी पहुचे फाइनल
मेन्स डबल्स सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में भारत के सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के पेंग सून चान/कियान मेंग टैन से हो रहा है। सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने बढ़े आराम से पहले सेट को 21-6 से जीतने के बाद दूसरे सेट को 21-15 से जीत लिया है। इसी के साथ इस जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है।
बैडमिंटन: त्रीषा जॉली/गायत्री गोपीचंद की हार
वोमेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में त्रीषा जॉली/गायत्री गोपीचंद को मलेशिया की कूंग ले पर्ली टैन/मुरलीधरन थिनाह के हाथों 13-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
टेबल टेनिस ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की हार
टेबल टेनिस वुमेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की श्रीजा अकुला को निराशा हाथ लगी है। उन्हें आस्ट्रेलिया की यांगजी लीयु ने 4-3 से हराया।
वुमेंस 4x100m रिले में भारत को निराशा
वुमेंस 4x100m रिले के फाइनल मुकाबले में भारत ने 5वें नंबर पर रेस खत्म की। इस इवेंट में नाइजीरिया ने 42.10 सेंकेंड का वक्त निकालकर गोल्ड पर कब्जा किया जबकि इंग्लैंड ने सिल्वर और जमैका को ब्रॉन्ज मेडल मिला।