Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund) जिला पुलिस (police)द्वारा जिले में हो रहे अवैध गतिविधियों, शराब, गांजा सहित जुआरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (Bhojram Patel) ने सभी थाना क्षेत्र के प्रभारियों को पूरे जिले में चलने वाली अवैध गतिविधियों को समाप्त करने कार्रवाई के आदेश दे रखे है। इस परिपेक्ष में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक (Ashish Wasnik) को मुखबीर ने सूचना दी की आवला चक्की पहाड़ी के पास कुछ जुआरियों द्वारा लाखों रुपए का दांव लगा रहे है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आवला चक्की पहाड़ी के पास रेड मारकर 4 जु्आरियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जु्आरियों (arrested gamblers) से सरायपाली पुलिस (Saraipali Police) ने दो लाख 83 हजार रुपए और एक कार बरामद किया है। गिरफ्तार जुआरियों में गुलाब साहू, महावीर साहू, मोहनलाल साहू, मुकेश कर्ष के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई गई है।
also read : Breaking News : 15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का खुलासा, बाटला हाउस से संदिग्ध आतंकी को दबोचा