रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के नए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने पहले ही दौरे में बड़ा एक्शन ले लेकर ये बता दिया की वो बाकियों से अगल है. भाजपा नेता विष्णुदेव साय को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब राजनितिक गलियारों में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी बदले जाने चर्चा तेज़ हो गयी है। छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अब पूरी तरह से तैयारी में जुटती हुई नज़र आ रही हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए प्रशिक्षण शिविर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के दौरे और दौरे के बाद पार्टी अध्यक्ष और महामंत्रियों को लेकर दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में आलाकमान की चर्चा से ये बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी थी। और उसमें मुहर भी लगा चूका है।
नेता प्रतिपक्ष के चेहरे मे भी बदलाव !!
अरुण साव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर मुहर लगने के बाद से अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी बदले जाने की कवायद तेज़ होती दिखाई दे रही है। अंदर खाने से ये खबर है की इस पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल प्रदेश प्रभारी दी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है और फैसला जल्द आने का अंदेशा है.
also read : Breaking News : भारतीय जनता पार्टी के बदले गए प्रदेश अध्यक्ष, अरुण साव बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
युवा मोर्चा अध्यक्ष साहू पर भी कार्यवाई की सुगबुहाट !!
जब से युवा मोर्चा अध्यक्ष के नए अध्यक्ष अमित साहू की नियुक्ति हुई है, तब से ही युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू विवादों से घिरे ही नज़र आते हैं। सूटों का कहना है की अब जल्द युवा मोर्चा पर भी गाज गिर सकती है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है जब से छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की नियुक्ति हुई थी तब से ही मोर्चा विवादित रही और पार्टी और संगठन को कोई विशेष लाभ नहीं पहुँचा पाई । अनुभवहीनता और लेनदेन कर पद बाँटने से घिरी युवा मोर्चा पर अंडर 35 के नाम पर कार्यकर्ताओं के साथ छलावा करने के आरोप लगाए जा रहे थे. और सभी को गुपचुप तरीक़ों से योग्य युवाओं के स्थान पर नेता – पूर्व मंत्रियों के ख़ास लोगों को रखा गया इसलिए युवा मोर्चा को भंग करने की भी लम्बे समय से माँग की जा रही थी । भाजपा के प्रदेश प्रभारी दी पुरंदेश्वरी ने भी कई मौक़े पर युवा मोर्चा को युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू को सार्वजनिक फटकार लगाई ,अब चूँकि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और युवा मोर्चा अध्यक्ष दोनों ही नेता पिछड़ा वर्ग से आते है तो ऐसे में सूत्रों का कहना है की किसी अन्य वर्ग से युवा मोर्चा नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति की जा सकती है ।