बाढ़ राहत शिविर में निगम अमला पूरी व्यवस्था को व्यवस्थित करते पनारा पर हाई स्कूल ,इंदिरा गांधी स्कूल ,भगत सिंह स्कूल ,उत्कल भवन राहत शिविर मे लोगों को रुकवाया जा रहा है
JAGDALPUR DESK :- साफ सफाई ,दवा छिड़काव ,विद्युत व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश .,महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग सारी व्यवस्थाओं पर मॉनिटरिंग करते
निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार दिन-रात कर रहे हैं ड्यूटी
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई वार्डो व निचली बस्तियों ,के साथ पुराना पुल मैं भी पानी भर गया है जिसके लिए निगम अमला पूरे मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करने में लगा हुआ है ,
जिसमें निगम स्वच्छता अमला अपनी टीम के साथ जलभराव वाले वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था में जुटा हुआ है ,साथ ही सड़कों पर जलभराव पर जेसीबी के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था किया जा रहा है
सारी व्यवस्था का महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग ,लगातार इन कार्यों का मानिटरिंग कर रहे हैं । साथ ही समुचित व्यवस्था बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे जिससे लोगों को असुविधा ना हो ।
साथ ही निगम बाढ़ आपदा टीम लगातार पुराना पुल ,महादेव घाट ,गणपति रिसोर्ट क्षेत्र ,व अन्य क्षेत्रों का संबंधित अधिकारी अपने टीम के साथ दिन रात क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति को उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं ।
निगम अमला हर परिस्थितियों को निपटने के लिए सजगता के साथ तैयार है । निगम का सभी अमला दिन रात मुस्तैदी के साथ जुटा है ।
लगातार हो रही बारिश के कारण इंद्रावती का जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे शहर के कई बार प्रभावित हो रहे हैं
जिसके लिए नगर निगम बाढ़ आपदा टीम सोमवार की रात बाढ़ आने की स्थिति की सूचना मिलने पर शहर के राहत शिविर पनारा पारा स्कूल ,इंदिरा गांधी की स्कूल ,भगत सिंह स्कूल ,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ,
व अन्य सभी राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था निगम के कर्मचारियों के द्वारा किया गया । जिसका लगातार मॉनिटरिंग महापौर व आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है,साथ ही संबंधित पार्षद से चर्चा कर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है ।