सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत में सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही छोटी बचत योजना है। यह बालिका योजना 2015 में लाॅन्च हुआ था। इस योजना के तहत एक लड़की के माता-पिता (10 साल तक की आयु तक) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में हर महीने कम से कम रकम जमा कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं SSY के बारे में डिटेल्स से
टैक्स की भी होगी बचत
आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में आपको न सिर्फ शानदार रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा, बल्कि आप टैक्स की बचत भी कर सकते है। कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एक SSY खाते में ₹1.5 लाख तक जमा कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत पूरे ₹1.5 लाख के निवेश पर कर छूट का क्लेम कर सकता है।
also read : Chhattisgarh News : जगदलपुर में होने वाली है छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
कितना है ब्याज?
Q2FY23 के लिए SSY ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। आपको बता दें कि यह अभी भी मुद्रास्फीति की औसत दर से काफी ऊपर है। इसलिए, अगर कोई निवेशक ऐसी बचत योजना की तलाश में है जिससे उनकी बिटिया का भविष्य बेहतर हो सके, उसके लिए SSY खाता एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि इस योजना में जोखिम बिल्कुल भी नहीं है।
सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना में अगर कोई निवेशक अपनी बेटी के नाम पर हर महीने ₹12,500 का निवेश करता है तो 21 साल के लॉक-इन के बाद उसके पास लगभग ₹64 लाख रुपये का मोटा फंड तैयार हो जाएगा। मान लीजिए कोई व्यक्ति अपनी साल की बालिका के नाम पर SSY खाता खोलता है, तो वह अगले 14 सालों के लिए खाते में निवेश कर सकेगा। और फिर जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तब वह खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
इसे इस तरह समझें कि पूरी अवधि के लिए 7.60 प्रतिशत फ्लैट ब्याज दर मानते हुए अगर कोई व्यक्ति अपनी बालिका के 18 साल बाद उपलब्ध 50 प्रतिशत निकासी नहीं करता है, तो उसे लगभग 64 लाख की मैच्योरिटी राशि मिलेगी। बता दें कि इस योजना के तहत, आप अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। यानी महीने का 12,500 हुआ।