देश आजादी की 75वीं सालगिरह ( 75th Independence Day celebration) का जश्न मना रहा है, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) नाम दिया गया है। इस खास मौके पर भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ (Har ghar tiranga) अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश के हर नागरिक से 13 से 15 अगस्त के बीच घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया। ऐसे में बाजार से लेकर ट्रैफिक सिग्नल्स तक ‘तिरंगामय’ हो चुके हैं। जहां भी आपकी नजर जा रही होगी, वहां एक न एक तिरंगा तो लहराता हुआ दिख ही रहा होगा। अब ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर एक आर्टिस्ट ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
आखिर कैसे किया ये कमाल?
कोयंबटूर (तमिलनाडु) के 52 वर्षीय यूएमटी राजा एक मिनिएचर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले अपनी आंख के अंदर तिरंगा बनाकर जब उसकी तस्वीरें साझा की, तो मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया। बता दें, राजा ने सबसे पहले तिरंगे को चिकन के अंडे की सफेदी पर मौजूद बहुत पतली परत पर पेंट किया और फिर उसे अपनी आंख के सफेद वाले हिस्से पर लगभग 20 मिनट तक चिपकाए रखा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि को अपनी आंखों की तरह प्रोटेक्ट करना चाहिए!
बड़ी सावधानी से किया ये काम
राजा ने रविवार को अपनी बेटी (आंखों की डॉक्टर) की निगरानी में तिरंगा पेंट कर अपनी आंख में चिपकाया था। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वे बिना किसी विशेषज्ञ की निगारानी के यह प्रयास ना करें। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि ऐसा करने से पहले उन्होंने अंडे की सफेदी की परत के बारे में अध्ययन किया और इसकी पुष्टी की उससे आंख पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर पेंट आंख के फैल जाया या फिर कॉर्निया के पास चला जाता, तो वह काफी घातक हो सकता था।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान से क्या होगा?
सरकार के मुताबिक इस अभियान के साथ नागरिकों का तिरंगे के साथ रिश्ता और गहरा होगा। नागरिकों में देशभक्ति की भावना इससे और प्रबल होगी।