Mahasamund News : विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day)के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के साथ एससीएसटी वेलफेयर एसोसिएशन (SCST Welfare Association)के लोगो ने दिखाई एकता की ताकत। एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान के नारो के साथ बरसते पानी मे निकाली भव्य रैली । नगर में वर्ष 2011 से लगातार विश्व आदिवासी दिवस के दिन जिले भर के आदिवासी मंडी प्रांगण में एकत्रित होकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर एकता की मिशाल पेस की ।
हम आपको बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन सर्व आदिवासी समाज एवं एसटी, एससी वेलफेयर के लोगो द्वारा बाइक रैली , पारम्परिक वेशभूषा, तीरकमान के साथ आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में विशेष पूजा कर आँगा देव , ज्योत ज्वारा के साथ मादरी नृत्य, जय माँ विंध्यवासिनी झूमर कर्मा पार्टी रलिया कोरबा, जय गुड़िया बाबा आदिवासी नर्तक दल नगरी, प्रज्ञा धुमाल पार्टी राजिम, गुण्डा धुर लोककला मंच व ध्रुवा डांस पार्टी सुकमा के साथ साथ समाज के बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम सहित शिक्षा के क्षेत्र प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. नंद कुमार साय, कार्यक्रम की अध्यक्षता भीखम ठाकुर एवं विशेष अतिथि थानसिंग दिवान , धरम दिवान , फूल सिंग धुव , पंकज हरपाल सहित सर्व आदिवासी समाज एवम् एसटीएससी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सहित हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे ।