भारत( India) में 70 साल बाद फिर से चीते दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश में चीतों के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्योपुर के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क( national park) में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 8 चीते लाने की खास तैयारी की गई है।
Read more : Team India के इन खिलाड़ियों का टूट गया सपना! Asia Cup के लिए टीम में नहीं मिली जगह
सरकार के सूत्रों के मुताबिक 12 अगस्त को चीतों को नामीबिया से जोहान्सबर्ग हवाई मार्ग से लाने की तैयारी है। इसमें करीब 2 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। इसी दिन जोहान्सबर्ग से इन्हें दिल्ली( Delhi) लाया जा सकता है, जिसमें करीब 14 घंटे लगेंगे। दिल्ली से ग्वालियर( gwalior) तक इन्हें चार्टर प्लेन से लाया लाएगा। यहां से कूनो तक सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। यानी 13-14 अगस्त तक चीतेों के कूनो पार्क पहुंचने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर ( kilometre
कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है। चीतों को फिर से बसाने के लिए देश के सबसे बेहतर पर्यावास में से यह एक है। इसमें चीतों के लिए अच्छे शिकार की सुविधा भी मौजूद है, क्योंकि यहां हिरण, चिंकारा, नीलगाय, सांभर, लंगूर एवं चीतल( cheetal) बड़ी तादाद में हैं