Technology News : मोटोराला (motorala)कल यानी 11 अगस्त को अपने नए स्मार्टफोन Moto Razr 2022 को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 5,999 युआन (करीब 70,600 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। यह फोन का बेस वेरिएंट होगा और इसमें कंपनी 8जीबी रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज (internal storage)दे सकती है। कुछ दिन पहले यह फोन TENAA पर भी लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग के अनुसार मोटो रेजर 2022 स्मार्टफोन 18जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
मोटो रेजर 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटो का यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले यह प्री-बुकिंग के लिए JD.com पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में काफी जानकारी दी गई है। कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा।
इसके अलावा इस फोन में कंपनी 2.7 इंच का OLED कवर डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जाने वाला प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है।
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ट My UI 4.0 पर काम करेगा।