कहते है अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। बस जरूरत है तो मन में कुछ ठान लेने की।
Read more : गुजरात में अचानक बुलडोजर पर चढ़ गए बोरिस जॉनसन, देखें ब्रिटिश पीएम का VIDEO
हम सब जानते है कि छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है। युवक ने अपनी साइकिल( cycle) को बैटरी से चलने लायक बनाया है। जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
प्रयास पर उन्हें बधाई ( best wishes)
युवक ने अपने पिता की 15 साल पुरानी साइकिल ( cycle)पर बैटरी लगाकर उसे चला रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक( electric bike) के बारे मे सुनने के बाद उसने यूट्यूब से देखकर जरूरत का समान जुटाया और फिर सायकल मे कुछ मॉडिफाई कर उसे बैटरी से चलने लायक तैयार कर लिया। अब वो आसानी से साइकिल मे सफर करता है। ज्यातिष का ये आविष्कार लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग ज्यातिष के इस प्रयास पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।