रायपुर। CG NEWS मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता (Minimata, the first woman parliamentarian) की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिनीमाता का सेवाभावी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव याद किया जाएगा। सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया।
मिनीमाता ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई दी है। उन्होंने दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में महती भूमिका निभाई। बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। इस मौके पर श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।