Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund)जिले के वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 831 में इन दिनों दो गांव कब्जे को लेकर आपस में भीड़ गये हैं। एक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव की जमीन उनकी और जिस पर उनका वर्षों से कब्जा है वहीं दूसरे गांव के लोगों का कहना है कि वन विकास निगम की सरकारी जमीन पर उनका कब्जा है। हम बात कर रहे हैं महासमुंद वन परिक्षेत्र (Mahasamund Forest Range) के कक्ष क्रमांक 831 का, जहां की सरकारी जमीन पर ग्राम जलकी के ग्रमीणों का कहना है कि वन विकास निगम की पर उनका कब्जा और उसकी जंगल से ग्रामीणों के निस्तारी होती है जिसके ग्राम पंचायत बांसकुडा (Gram Panchayat Banskuda)के आश्रित ग्राम कुहरी (Village Kuhri)के ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जलकी के ग्रामीणों ने कलेक्टर (Collector)को जानकारी दी है कि वन विकास निगम (Forest Development Corporation) के कक्ष क्रमांक 835 के जमीन पर कुहरी के ग्रामीणों को कब्जा दिया गया है और वन अधिकारी पट्टा भी दिया गया है। इसके बावजूद भी ग्राम जलकी के जमीन पर कुहरी के ग्रामीणों की नजर है और उस पर कब्जा किया जा रहा है।
also read : Mahasamund News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बीएलओ पद से दिया सामूहिक त्याग पत्र
दोनों गांव आजू बाजू में लगे हुए है इस लिहाज से ग्रामीणों में आपसी खिंचतान की वजह से विवाद हो रहा है। समय रहते अगर जिला प्रशासन ने इस गांव की समस्या को नहीं सुलझाया तो दोनों गांव के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने अपने थाना क्षेत्र के पुलिस को बुलाकर मामले को सुलझाने के लिए बैठक कर चुके हैं लेकिन दोनों गांव के बीच समझौता नहीं हो सका है।