प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra modi ने महंगाई, जीएसटी, अग्निपथ योजना के विरोध में 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर बुधवार को कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों ने हताशा में 5 अगस्त को काला जादू किया, काले जादू में भरोसा करने वालों पर जनता फिर से कभी भरोसा नहीं करेगी। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया।
. @Jairam_Ramesh @INCIndia काले टोपी वाले RSS तो इतने सालों से जादू टोना करके देश वासी को बेवक़ूफ़ बनाने के निरंतर प्रयास कर कर रहे हैं॥ https://t.co/KKfuZlPsY6
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) August 10, 2022
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। अजॉय कुमार ने कहा कि काले टोपी वाले RSS तो इतने सालों से जादू टोना करके देश वासी को बेवक़ूफ बनाने के निरंतर प्रयास कर कर रहे हैं।
पानीपत में दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने काला जादू फैलाने की कोशिश की। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा खत्म हो जाएगी। लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते। कांग्रेस को लेकर मोदी ने यह भी कहा कि काला जादू आपके बुरे दिनों को समाप्त नहीं कर सकता। कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था।