खेतड़ी में दुनिया( world) की सबसे बड़ी अंडर ग्राउंड कॉपर माइंस है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से खेतड़ी की रहस्यमयी पहाड़ी चर्चा में है। अब बताते है क्यों आखिर ये पहाड़ इतना चर्चा में है, तो चलिए जानते है
Read more : INTERESTING NEWS : 70 साल की महिला ने दिया बच्चे को जन्म, 1968 से था संतान का इंतजार
खेतड़ी में पहाड़ी पर भोपालगढ़ फोर्ट है। 3 अगस्त को कस्बे के रहने वाले विजय कुमार अपने दोस्तों के साथ कार में भोपालगढ़ फोर्ट जा रहे थे। रास्ते में टी पॉइंट ( त point)पर कार रोक कर दोस्तों के साथ सेल्फी लेने लगे। तभी अचानक उनकी कार अपने आप चढ़ाई की तरफ चलने लगी।विजय घबरा गए और तुरंत हैंड ब्रेक लगाकर कार रोकी। उनको आंखों देखी पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने फिर से कार उसी जगह खड़ी की और हैंड ब्रेक हटाए। ब्रेक( break) हटाते ही कार फिर से चलने लगी। विजय कुमार के इस दावे के बाद यहां भीड़ बढ़ने लगी।
मैग्नेटिक और ग्रेविटी इफेक्ट ( effect
कॉपर माइंस के रिसर्च विंग के सीनियर मैनेजर सर्वेयर केपीएस यादव ने टी पॉइंट पर पहले रोड के नीचे मैग्नेटिक और ग्रेविटी की रीडिंग ली। इसमें मैग्नेटिक और ग्रेविटी इफेक्ट( gravity effect) नजर नहीं आया। आम भाषा में कहें तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आई, जिससे दावा किया जा सके कि पहाड़ी में कारों( car) को अपनी तरफ खींचने की चुम्बकीय शक्ति है।