जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir)में टारगेट किलिंग ( target kiling)का एक और मामला सामने आया है। यहां के बांदीपोरा में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या( murder) कर दी। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अमरेज के रूप में की गई है जो मधेपुरा का रहने वाला था।
बता दें, आतंकियों ने घाटी में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग का रास्ता अपनाया है। इसके तहत बाहरी प्रदेश के लोगों की हत्या की जा रही है।
पुलिस ने आतंकवादियों के हमले के बारे में बताया कि आधी रात के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा( bandipora) के सोदनारा संबल में एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या कर दी।अमरेज बिहार के मधेपुरा के बेसरह इलाके का रहने वाला था। आतंकवादियों की ओर से फायरिंग में बुरी तरह से घायल अमरेज को तुरंत पास के अस्पताल( hospital) ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
रात करीब 12.20 बजे से फायरिंग ( firing)
रात करीब 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग शुरू हो गई है. लेकिन वह (मोहम्मद अमरेज) आसपास नहीं था, हमें लगा कि वह टॉयलेट( tiolet) गया होगा। हम उसे तलाशने गए गए तो उसे खून से लथपथ देखा। फिर हमने सुरक्षा कर्मियों से संपर्क किया। उसे हाजिन लाया गया और बाद में रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।