Johnson Baby Powder: जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने घोषणा की है कि 2023 में दुनिया भर में अपने प्रतिष्ठित टैल्कम-आधारित जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री को समाप्त कर देगी। इससे पहले J&J ने अमेरिका और कनाडा में अपने बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी थी। आरोप लगाया गया था कि इस बेबी पाउडटर से कैंसर होता है और इसके बाद कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में हजारों केस दायर हो गए थे। यही नहीं, कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रोडक्ट की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
जॉनसन एंड जॉनसन ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा, ‘दुनियाभर में पोर्टफोलियो एसेसमेंट के रूप में हमने सभी कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद करने का फैसला किया है।’
J&J के खिलाफ दर्ज हैं 19,400 केस
अभी J&J के खिलाफ 19,400 कोर्ट केस दर्ज हैं। आरोप लगाया गया है कि इसके टैल्कम पाउडर के कारण लोगों को डिम्बग्रंथि का कैंसर हुआ है। इससे मेसोथेलियोमा कैंसर होता है जो फेफड़ों और अन्य अंगों पर हमला करता है।अब तक जिन मामलों में कोर्ट का फैसला आ चुका है, उनमें 12 में कंपनी को जीत मिली, जबकि 15 में फैसला उसके खिलाफ आया.
Johnson Baby Powder: कंपनी बता रही सुरक्षित
कंपनी ने खुद भी अपने पाउडर पर रिसर्च किया और दावा किया कि उसका टैल्कम बेबी पाउडर सुरक्षित है और इससे कैंसर नहीं होता है। मिशिगन विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर एरिक गॉर्डन ने 2020 में एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘चाहे पाउडर वास्तव में कैंसर का कारण बनता है या नहीं, लोग उत्पाद का उपयोग करने से हिचकिचाते हैं।