सिविल लाइन दुर्ग स्थित, सतनाम आश्रम में ममतामई मिनीमाता की पुण्यतिथी पर राज्य स्तरीय मिनीमाता महिला सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का विशेष आयोजन किया गया , जिसमें महिलाओं को , कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए गृह व लोक मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित किया।
दुर्ग स्थित, सतनाम आश्रम में मिनीमाता के 50वीं पुण्यतिथी की पूर्व संध्या पर आयोजित राज्य स्तरीय मिनीमाता महिला सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, चरोदा नगर पालिक निगम के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, डॉ पी बालकिशोर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने सतनाम समाज के प्रेरणा स्त्रोत पूज्य बाबा गुरू घासीदास और मार्गदर्शक मिनीमाता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे , चंद्रशेखर बंजारे, अमृता बारले उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सतनाम भजन प्रतीमा बारले एवं साथी , पंथी दल द्वारा पंथी नृत्य एवम हास्य प्रहसन श्रीमती उर्वषी साहू एवं उपासना वैष्णव द्वारा प्रस्तुत किया गया ।इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक महिला पुरोधाओं के नाम से सम्मान में मिनीमाता स्मृति सम्मान , रानी दुर्गावती स्मृति सम्मान , भक्त माता कर्मा स्मृति सम्मान राजीम माता स्मृति सम्मान , राजराजेश्वरी करूणा माता समृति सम्मान , बहादुर कलारीन स्मृति सम्मन , मां शाकम्बरी स्मृति सम्मान , अवंती बाई लोधी स्मृति सम्मान , मां बिदेश्वरी बघेल स्मृति सम्मान , मां परमेश्वरी स्मृति सम्मान , ज्योतिबा सावित्री बाई फुले सम्मान , बिलासा बाई केवटीन स्मृति सम्मान , सतनामी महिला रत्न सम्मान , योग टीचर सम्मान ,फलेरंस नाइटिंगेल सम्मान से गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने महिलाओं को उनके विभिन्न सामाजिक और लोककला के कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए गौरव पूर्ण सम्मान किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्व मिनी माता का पूरा जीवन , समाज के उत्थान , महिलाओं को अधिकार दिलाने और शिक्षा के अलख जगाने के लिए समर्पित रहा है। मिनीमाता सामाजिक सुधारों की प्रतीक थी।