रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ( bilaspur) के अंतर्गत रायगढ़ किरोड़ीमल रेलवे साइडिंग में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा ( rail accident)हो गया। साइडिंग की रेल लाइन में खड़ी मालगाड़ी को डबल इंजन ने टक्कर मार दी। हादसे में मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर मारने वाले डबल लाइट इंजन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़( raigarh) से पांच किलोमीटर दूर किरोड़ीमल के पास भूपदेवपुर से कोयला खाली कर रायगढ़ आ रही मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान दोपहर करीब पौने दो बजे बिलासपुर( bilaspur) झारसुगुड़ा रूट में ट्रेन इंजन एक और इंजन को लेकर रायगढ़ आ रहा था। उसे सिग्नल के मुताबिक दूसरे ट्रैक पर जाना था। लेकिन, इंजन रुकने के बजाए धड़धड़ाते हुए खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी। स्टेशन में हड़कंप मच गया। मौके पर तीन इंजन व मालगाड़ी की चार बोगियां पलट गईं।
ब्रेक फेल( break fail) होने से हुआ हादसा ( accident)
इंजन में ब्रेक फेल होने से होना बताया जा रहा है। जबकि रेल अधिकारियों के मुताबिक उक्त इंजन को दूसरी लाइन से जाना था। ऐसे में उहापोह की स्थिति बन रही है। फिलहाल इसकी जांच के लिए बिलासपुर, रायगढ़( raigarh ) व रायपुर( raipur) से अलग-अलग विभागों की टीम मौके पर विशेष ट्रेन से पहुंची है जो पूरी घटना की वास्तविकता की जांच कर रही है।