अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग का सँयुक्त आयोजन
ऐतिहासिक आयोजन को लेकर लोगों ने दी बधाई
बस्तर। बस्तर अनुविभाग मुख्यालय बस्तर में रन फॉर हमर तिरंगा हाफ मेराथम दौड़ के आयोजन में सभी छात्र छात्राओ सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति में भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन विभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग एसडीओपी के सहयोग से यह दौड़ का आयोजन किया गया
जिसमें 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने न केवल भाग लिया बल्कि तिरंगा को लेकर देशभक्ति नारों के साथ दौड़ लगाई यह पहला अवसर था जब नगर पंचायत बस्तर में इस तरह का आयोजन किया गया।
जहां हजारों की संख्या में लोगों ने इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला,पुरुष,सहित 18 वर्ष से कम के बालक बालिकाओं ने इस ऐतिहासिक मैराथन में सम्मिलित हुए।
जिसमे महिला वर्ग 18 +में प्रथम स्थान कौशल्या ,दूसरे स्थान पर सोमारी,तीसरे स्थान पर शांति सभी लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के थे।
पुरुष वर्ग 18+ वर्ष में प्रथम स्थान अंतुराम कश्यप लोहंडीगुड़ा, दूसरे स्थान पर भगत राम पटेल बकावंड ,तीसरे स्थान पर ललित कुमार लोहंडीगुड़ा, रहे।
18 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ममता कश्यप, द्वितीय मैना कश्यप लोहंडीगुड़ा रही। तीसरे स्थान पर भुनेश्वरी बघेल बस्तर ब्लॉक रही।
18 वर्ष से कम बालक वर्ग में प्रथम स्थान मोहित नाग बकावण्ड,चमरू बघेल बस्तर, बिच्चा कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 10 वे स्थान तक रहे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार भी दिया जाएगा। जिन्हें 15 अगस्त को बस्तर में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, फतेसिंह परिहार,रामानन्द मिश्रा,एसडीएम नन्द कुमार चौबे, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, तहसीलदार कमल किशोर साहू, सीईओ जयभान सिंह राठौर,बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,
मोजेश कीस्टोफ़र, सुशील तिवारी, लोकनाथ नाग, सुश्री सुरीत सारथी, चित्रसेन सह, राजेश नेताम, अनिल परिहार, भृगु तिवारी, सोनसिंग नाग,शैलेन्द्र तिवारी,गोविंद सिंह ठाकुर,अंकित पारख, सुश्री निर्मला सोनी, डॉ शांडिल्य, ए आर लोनहारे, पीआर लाऊत्रे, योगेश बघेल, भोला मरकाम, नीरज कुंजाम, श्रीमती शाईदा खान, श्रीधर पांडेय, थलेश जोशी,समीर मिश्रा,चन्द्रभान मिश्रा,फुलदास नागेश, सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक व सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।