डेस्क। BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट (Police Administration Alert) मोड पर है। लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी (Devendra Tiwari) के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिठी मिली है. जिसमे मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की बात लिखी है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL दाखिल की है. उनके घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है. तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे. पत्र में ये भी लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL दाखिल करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, उनके आंसुओ का बदला लेंगे।
CM योगी को जान से मारने की धमकी
ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले 8 अगस्त को डायल 112 के वॉट्सऐप पर सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले का नंबर शाहिद खान के नाम पर था. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया था. अब 15 अगस्त से पहले एक बार फिर सीएम योगी को धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
अगस्त में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी
15 अगस्त को देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पिछली बार सीएम को जान से मारने की धमकी के बाद ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने दावा किया था कि डायल-112 के कंट्रोल रूम के वॉट्सएप पर मैसेज मिला था. इस मैसेज में सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी. अब एक बार फिर धमकी भरी चिट्ठी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।