जगदलपुर। शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 13.08.2022 को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली द्वारा लोगो को अपने घर में तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही. विजयलक्ष्मी ने रैली का शुभारम्भ करते हुए छात्रों से अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने का निर्देश किया. साथ ही उन्होंने छात्रों से अपने घरों के आसपास भी लोगो से झंडा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
रैली के संयोजक डॉ. मोहन सोलंकी ने कहा कि तिरंगा झंडा हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है। यह राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। इसका उद्देश्य देशभक्ति की उच्च भावनाओं का आह्वान करना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में अधिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
एनएसएस प्रभारी प्रो. सीपी यादव ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है वह बहुत ही संघर्षों के बाद मिली है और इस आजादी को मिले हुए 75 वर्ष हो चुके हैं। स्वतंत्रता सेनानियों से संघर्षों के सम्मान स्वरूप हमे अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाना चाहिए।
एनसीसी प्रभारी प्रो. दिनेश दिवाकर ने झंडा लहराने के आवश्यक नियम से लोगो को अवगत कराया।
यह रैली पीजी कॉलेज कैंपस से धरमपुरा 3, इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीपुर होते हुए वापस कॉलेज कैंपस में समाप्त हुआ। रैली में डॉ. शोएब अंसारी, डॉ. के. इंदिरा. डॉ एस.के. दत्ता, डॉ. रानू मेश्राम, प्रो. ए.एस.झा, प्रो. विमल रात्रे, प्रो. सी.पी. यादव, प्रो. दिनेश दिवाकर, प्रो. सी.एल. सिदार, प्रो. एफ.आर. साहू, प्रो. संध्या प्रसाद, प्रो. कल्पना मांडवी, प्रो. अजय ठाकुर, प्रो. मुरूल हक, प्रो. होलेश साहू, प्रो. किशन मरापी, प्रो. मोहन कश्यप, प्रो. हेमंत बघेल, प्रो. दुर्गेश देवांगन, प्रो. इश्वरलाल खरे, प्रो. प्रीती किसपोट्टा, प्रो. मेखुला चट्टोपाध्याय, प्रो. निवेदिता क्युरी, प्रो. डॉली परवीन, प्रो. तृप्ति मंडावी, प्रो. नेहा कश्यप, प्रो. दिवाकान्ति निषाद के साथ साथ महाविद्यालयीन कर्मचारी सीपी पांडे, अजय साहू, अशोक स्वर्णकार एवं अंजीरा पन्ना ने भाग लिया। रैली में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया