डेस्क। VIDEO गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Former Deputy CM Nitin Patel) आज मेहसाणा में तिरंगा यात्रा (tricolor tour) के दौरान घायल हो गए. उन्हें भाग्योदय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान आवारा पशुओं के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया था. कुछ अन्य लोग भी इस दौरान घायल हुए हैं।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नितिन पटेल ने बताया कि गाय ने उनपर हमला कर दिया था. इस दौरान उनके साथ चार से पांच लोग और थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने 20 दिन आराम करने की सलाह की दी है. इस कार्यक्रम में उनके साथ और भी कई नेता मौजूद थे।
देखें वीडियो
Stray cow attacks Gujarat's former Deputy CM Nitin Patel during "Har Ghar Tiranga" yatra in Mehsana. pic.twitter.com/pwlmqRi7nT
— Saral Patel (@SaralPatel) August 13, 2022
गुजरात में आवारा पशुओं का आतंक
गुजरात में आए दिन आवारा पशुओं के आतंक की खबरें सुर्खयों में रहती हैं. राज्य में कई बार इसे लेकर आंदोलन भी हुए हैं. लोगों ने कई बार इसे लेकर रोष जाताया है. अनदेखी का नतीजा यह रहा कि इस बार खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इसका शिकार हो गए।
गुजरात विधानसभा में कई बार आवारा पशुओं का मुद्दा उठ चुका है. इसे लेकर घंटों की बहस हो चुकी है. आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए ‘गुजरात मवेशी नियंत्रण विधेयक भी पारित हुआ है. इसके अनुसार उन मवेशी पालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अपने पशुओं को आवारा भटकने के लिए छोड़ देते हैं लेकिन, लेकिन मालधारी समाज के आंदोलन की वजह से उस बिल को वापस लेना पड़ा।
https://grandnews.in/2022/08/13/bhojpuri-song-the-pair-of-pawan/