एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में 28 अगस्त को एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इस मैच से पहले ही तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बताया कि पाकिस्तान कौन सी रणनीति अपनाकर भारत को हरा सकता है। सलमान बट्ट के मुताबिक पाकिस्तान अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियंस ट्राफी 2017 की तरह से हराना चाहता है तो उसे भारत के टाप आर्डर को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजना होगा।
इस बार एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक होगा और टूर्नामेंट के सारे मुकाबले दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। इस बार छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर चार में पहुंच जाती हैं तो दोनों के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा और इसके बाद अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर से दोनों टीमों का मुकाबला होगा। यानी ऐसी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस एशिया कप में तीन मैच खेले जा सकते हैं.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा भारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस मैच के दौरान दवाब अपने चरम पर होता है। पाकिस्तान के लिए बेस्ट चांस तब बन सकता है जब वो भारत के शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दे जैसा कि इस टीम ने पिछली बार किया था तब वो मुकाबले में आ सकते हैं। चैंपियंस ट्राफी में भी पाकिस्तान ने भारत के तीन शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके इस टीम को दवाब में ला दिया था। उस समय बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी, लेकिन जल्दी विकेट गिर जाने की वजह से भारत दवाब में आ गया था। सलमान बट्ट ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अब उतनी अनुभवी नहीं लगती है। टीम में भले की कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन एम एस धौनी जैसा दिग्गज खिलाड़ी अब उनके पास नहीं है।