रायपुर। BIG BREAKING मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज 14 अगस्त को रायपुर के लोगों को 165 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम ने 2.62 करोड़ की लागत से नगर निगम खेल मैदान का लोकार्पण, 3.75 करोड़ रूपए की लागत से ऐतिहासिक नरैया तालाब में एसटीपी का भूमिपूजन, महाराज बंध तालाब में 9.99 करोड़ की लागत से और खोखो तालाब में 3.77 करोड़ की लागत से बनने वाले एसटीपी का भूमिपूजन और 130.39 करोड़ रूपए की लागत वाली 24*7 जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूली शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे।