chhattisgarh News : स्वतंत्रता की 75वां वर्ष पूर्ण होने पर घर घर तिरंगा फहराने का अभियान (house to house tricolor hoisting campaign)का लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है, तथा पूरे राष्ट्र में इस अभियान का लोगों ने सम्मान किया है। इस दरम्यान अंचल के सभी वर्गों ने अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाया है। जिसमें ग्राम फुलझर के पूर्व उपसरपंच हरिश्चंद्र तारक (harishchandra tarak)ने अपने निवास के सामने लोगों को झंडा पकड़वाकर जयहिंद और वंदे मातरम और भारत माता का वंदन कर देश के वीर सपूत शहीदों को उनके बलिदान के लिए नमन किया। राष्ट्र गरिमा के लिए इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव शहीदों के योगदान के पुण्य स्मृति में साल भर जश्न मनाया गया है और इस अमृत काल की समाप्ति के अवसर पर 13 से 15 अगस्त हर घरों में तिरंगा फहराने का महत्ती अभियान अभिनन्दनीय है। इस अवसर ग्राम के पूर्व उपसरपंच हरिश्चंद्र तारक के साथ साथ गौकरण मानिकपुरी(Gaukaran Manikpuri), भूपेन्द्र ध्रुव(Bhupendra Dhruv), लक्ष्मण गंधर्व(Laxman Gandharva),सोनाऊ राम यादव(Sonau Ram Yadav), माधव गिरि गोस्वामी (Madhav Giri Goswami) एवं यादव, कुन्दन तारक (kundan tarak)आदि उपस्थित थे ।
also read : BIG BREAKING : शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला का निधन, पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति