Chhura News : बीपीसीएल (BPCL)के पेट्रोल पंप मेमन फ्यूल्स (Petrol Pump Memon Fuels)पर आजादी के अमृत महोत्सव(nectar festival of freedom) के तहत एक प्रदर्शनी (exhibition)का आयोजन करवाया गया है। इस प्रदर्शनी में देश के विभाजन के समय हुए घटनाक्रमों के चित्र एवं उस समय के अखबारों की कटिंग प्रदर्शित की गई। ताकि आज की पीढ़ी जान सके के विभाजन (the division)के समय देश ने क्या पीड़ा झेली है।
भारत सरकार के मार्गदर्शन में बीपीसीएल कम्पनी के चुंनिदा पंपो पर यह प्रदर्शनी लगाई गई। जिसके माध्यम से यह प्रदर्शनी अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी हो एवं विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जायेगा । 1947 में बंटवारे के दौरान लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद मे विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जायेगा। साथ ही यह पिछली सदी मे देश की जनसंख्या के सबसे बड़े विस्थापन की याद भी दिलाता है।
इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम ने देश भर मे अपने 182 फयूल्स स्टेशनों पर सचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यह प्रदर्शनी 10 से 14 अगस्त तक आम जनता के लिए खुली रहेगी कार्यक्रम का शुभारंभ छुरा थाना प्रभारी के द्वारा फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नथमलशर्मा ,किशन सिन्हा, सुरेंद्र सेन, इमरान अली एवं बड़ी संख्या में किसान एवं ड्राइवर एवं पंप संचालक आरिफ मेमन एवं समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे ।