जगदलपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में अखिल भारतीय परिसंघ भी शामिल हुआ।
निशुल्क मेडिकल शिविर में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जगदलपुर और बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा एव यौम ए आजादी यौमे ए आशूरा (१० मुहर्रम) के अवसर पर 13 अगस्त को हर वर्ष की ही तरह एक दिवसीय निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाया और इस वर्ष के साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष वसीम अहमद की अध्यक्षता में पूरे 5 वर्ष कर लिए लगातार समाजसेवी वसीम अहमद जी के साथ परिसंघ अध्यक्ष सतीश वानखेड़े प्रवक्ता सुभाष देवराव मेश्राम उपाध्यक्ष विक्रम लहरे की मौजूदगी में निशुल्क मेडिकल कैंप में नेत्र जांच होम्योपैथी आयुर्वेदिक गाइनेकोलॉजी सामान्य रोगों का परामर्श आम जनमानस को दिया गया।
वही कैंप में ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया जरूरतमंद लोगों को चश्मे और दवाइयां बांटी गई कैंप में सभी सामाजिक लोगों द्वारा इलाज करवा कर
निशुल्क मेडिकल कैंप को सफल बनाने और भारतीय अखंडता को बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए सम्मिलित होकर मेडिकल कैंप को सफल बनाया गया।
मुस्लिम समाज अध्यक्ष वसीम अहमद और उनकी युवा टीम जिसमें इमरान बरबटिया हनीफ खान शकील खान रशीद पंवार रशीद खान के साथ महिला विंग हमसीरा ग्रुप के साथ मिलकर
अखिल भारतीय परिसंघ अध्यक्ष सतीश वानखेडे उपाध्यक्ष विक्रम लहरें प्रवक्ता सुभाष देवराव मेश्राम ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए निशुल्क मेडिकल कैंप को सफल बनाने का प्रयास किया ताकि अखंड भारत को हमेशा भाईचारे और प्रेम के साथ बनाए रखा जाएं।