बिलासपुर। CG NEWS जिले मे स्वतंत्रता दिवस के दिन महिला हीटर में खाना बनाने के चक्कर में करेंट (current) की चपेट में आ गई। इस दौरान उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर नगर पालिका (Ratanpur Municipality) वार्ड क्रमांक 15 जूनाशहर निवासी 45 वर्षीय सरिता अग्रवाल (Sarita Agarwal) सोमवार की सुबह घर मे खाना बना रही थी। हीटर में खाना बनाने के दौरान हीटर का तार निकला हुआ था। जो घर के लोहे के दरवाजे के संपर्क में आ गया। खाना बनाने के बाद महिला मंदिर जाने को निकली। उसी दौरान वो दरवाजे में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गई। करेंट से चिपक कर महिला की मौत हो गई। इस दौरान उसके दोनो बच्चे स्वतंत्रता दिवस मनाने स्कूल गए हुए थे। घर मे किसी के नही होने के कारण महिला घण्टो करेंट से चिपकी पड़ी रही। फिर पड़ोसी ने देखा और महिला के भाई अंकित को इसकी सूचना दी।
भाई ने आकर करेंट की चपेट से महिला को निकाल कर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सरिता अग्रवाल 5 वर्ष पूर्व अपने पति अजय अग्रवाल से पारिवारिक विवाद के चलते अलग हो गई थी। जिसके बाद वह रानी मंदिर रतनपुर में काम कर अपना व अपने दो बच्चों का पालन पोषण करती थी।