रायपुर। 36 th National Games 36 वे नेशनल गेम दिनांक 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में आयोजित होना है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) द्वारा आज कोर कमिटी की पहली बैठक छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें राज्य के खिलाड़ियों की सफलतापूर्वक भागीदारी की तैयारियों पर चर्चा हुई। कोर कमेटी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष जी एस बम्ब्रा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष अखिल धगट, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora), भारतीय बैडमिंटन संघ महासचिव संजय मिश्रा, रायपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुई।
विनोद चंद्राकर ने 36 वे नेशनल गेम की भागीदारी के लिए खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को शुभकामनये दी और कहा कि प्रशिक्षण कैंप में कड़ी मेहनत करें और हमारे राज्य को स्वर्ण पदक दिलाये, जिसमे राज्य और खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हो सके।
गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि 36 वे नेशनल गेम की भागीदारी के लिए ओलिंपिक संघ हर संभव खिलाड़ियों के तैयारियों में जुट गए है, राज्य खेल संघ और खिलाड़ियों को एक जुट होकर भागीदारी के लिए जुटना होगा, जिससे राज्य के खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो सके।
बता दें कि 36वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी भाग लेंगे। राष्ट्रीय खेल का आयोजन आगामी सितंबर माह में होगा। राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके और अधिक से अधिक पदक जीत सकें, इसके लिए खेल संचालनालय ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। 36वां राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों की अधिकृत जानकारी खेल संचालनालय द्वारा खेल संघों से मंगाई गई है, जिसके आधार पर खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन कराया जायेगा। राज्य की खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सहायता एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।