Dongargarh News : श्रावन मास(Shravan month) की झमाझम बारिश के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव (elixir of freedom)और 75 वे स्वतंत्रता दिवस के एतिहासिक अवसर पर डोंगरगढ़ के कलकापारा वार्ड नं.8 स्थित प्राथमिक शाला नं. 3 में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर शोभराम बघेल (Bhubaneswar Shobhram Baghel) के द्वारा स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद महोदया अलका जयेश (Alka Jayesh)सहारे कार्यक्रम की अगवाई कर रहे थे वही शाला के स्टाफ प्रधानपाठिका मैडम व शिक्षकगण छात्र छात्राओं सहित वार्ड वासी उपस्थित थे ।

वार्ड में लगातार विकास कार्यो को कराने के लिए कृतसंकल्पित जुझारू पार्षद अलका जयेश सहारे ने वार्ड को एक बार फिर लाखो की सौगात देते हुए क्षेत्र के विधायक की पहल से प्रज्ञागिरि तक विद्युत पोल में LED लाईट कार्य हेतु 6.00 लाख एवं शाला नं 03 के पास सौन्दरीयकरन कराने के उद्देश्य से 12 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन विधायक भुनेश्वर बघेल के द्वारा किया गया।

 

also read :  Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में बाढ़ की आशंका, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐक्शन में, अधिकारियों को बचाव व सुरक्षा के दिए निर्देश

इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका कार्यकर्ता द्वारा छत्तीसगढ़ के हरे सब्जियों के किस्मो को प्रदर्शित किया गया था । मुख्यातिथि महोदय के द्वारा छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं सहित पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल भारती ,संध्यादेश पांडे ,नगर पालिका अध्यक्ष सुधेश, मेश्राम,नलिनी मेश्राम, रिम्मी भाटिया , तराने व गणमान्य जन उपस्थित थे। वही मीडिया से बातचीत के दौरान बताया वार्ड पार्षद अलका जयेश सहारे ने बताया ।