छुरा ग्राम कनसिंघी मे तेज चलती हवाओं और तेज बरसात के बीच स्वतंत्रता दिवस कि 75वीं वर्षगांठ मे जगह जगह ध्वजरोहण किया गया। लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश के बीच सुबह से स्कूली छात्र एवं ग्राम वासियों ने मिल जुल कर स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं नक्सली हमले मे शहीद पुलिस जवान कृष्ण कुमार निर्मलकर क़ो श्रधांजलि दिया गया।
Read more : Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारसी नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बता दे कनसिंघी हायर सेकेंडरी स्कूल मे गोवर्धन नागेश , मिडिल स्कूल कनसिंघी में शाला समिति अध्यक्ष राधे सेन, प्राथमिक शाला में लाल सिंग आदिवासी बालक छात्रवास मे उप सरपंच अंटेक चंद्राकर,ग्राम पंचायत कनसिंघी मे सरपंच पिली बाई कुंजाम ने ध्वजरोहण किया साथ में आंगनबाड़ी, पशु चिकित्सालय, स्वास्थ केंद्र, सहकारी समिति, महिला कलस्टर आदि जगहों पर झंडा फहराया गया।
प्रमुख रूप से सरपंच, उप सरपंच और बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच पिली बाई कुंजाम, उप सरपंच अंटेक चंद्राकर, ग्राम पटेल गोवर्धन नागेश, शाला विकास समिति अध्यक्ष (मिडिल स्कूल ) राधे सेन, पंच छोटेलाल सेन, रायसिंग नायक, विनोद नेताम,उत्तम ध्रुव,माधुरी कँवर, धनेश्वरी ठाकुर, मालती जगत, डूबेश्वर ध्रुव शिक्षक प्राचार्य एम. एल. सिन्हा, डी बी वैष्णव,जितेंद्र जाट, , शत्रुन्ता कुंजाम, हरी नागेश, यशवंत नायक,छात्रवास अधीक्षक देव साहू एवं लिकेश नागेश रोजगार सहायक, भोजराज, रवि चंद्राकर घनश्याम चंद्राकर ,ऋषि जगत, दयाराम एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।