Technology News : Amazon और OnePlus भारत में OnePlus 10T 5G को शानदार डिस्काउंट के पेश कर रहा है। यह भारत में अब तक का सबसे ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन है। फोन 16GB रैम के साथ यह डिवाइस 8GB और 12GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं और इस पर बचत भी करना चाहते हैं तो आज हम आपको अमेजन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
OnePlus 10T 5G ऑफर्स
OnePlus 10T 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज हैंडसेट को अमेज़न पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आपके पास एसबीआई कार्ड है तो आपको 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन का उपयोग करने पर 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह, स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर खरीदार 15,750 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही EMI पर फोन आप ₹2,354 में खरीद सकते हैं। ऐसे अगर आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर दोनों की छूट का फायदा उठा लेते हैं तो आपको 18 हजार रुपए से ज्यादा की छूट मिल जाएगी।
OnePlus 10T 5G की बड़ी खासियतें
OnePlus 10T 5G शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 150W SUPERVOOC तकनीक, 16GB LPDDR5 रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX769 सेंसर शामिल है। इसे 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। OnePlus 10T में आपको 4,800mAh की बैटरी दी जाती है जो 160W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। उसकी बैटरी सिर्फ 19 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।