Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund) जिले के बसना (basana ) ब्लॉक के ग्राम इंदरपुर (inderpur)के किसान प्रधान मंत्री फसल बीमा के लिए पिछले एक साल से तहसीलदार और जिला कलेक्टर (Collector) के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। पिछले एक साल से फसल बीमा की राशि नहीं मिल रही है।
also read : Durg News : संतान की लम्बी उम्र के लिए आज के दिन माताओं ने निर्जला रखा कमरछठ का व्रत
इंदरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के मंशा अनुरूप किसानों ने 2021में फसल बीमा कराया था। बारिश नहीं होने की वजह से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया। जिसका तहसीलदार, पटवारी ने मुआयना कर रिपोर्ट बना कर बीमा कंपनी को भेज दिया था। इंदरपुर के कुछ किसानों को फसल बीमा की राशि मिली लेकिन 80 प्रतिशत ग्रामीणों को अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर फसल बीमा की राशि देने की मांग की है।