रायपुर। CG NEWS राजधानी के आम नागरिकों और युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करने के लिए बीते दिन रायपुर पुलिस द्वारा ‘सुनो रायपुर’ जागरूकता अभियान की शुरुवात की गयी। 7 दिन तक चलने वाला यह अभियान 21 अगस्त तक चलेगा। इसी कड़ी में नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में आज गुरुवार को निरक्षक रोहित मलेकर द्वारा करीब 200 अधिकारी – कर्मचारियों के बीच साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि देशभर में इन दिनों लोग लेन-देन के लिए डिजिटल तरीके अपना रहे हैं, जिसके चलते इंटरनेट और स्मार्टफोन के उपयोग में बढोतरी हुई है। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट्स करने के दौरान कई बार लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं। पुलिस को साइबर ठगी की कई शिकायतें मिल चुकी हैं। लिहाजा रायपुर पुलिस ने लोगों को साइबर अपराधों का शिकार होने से बचाने के लिए ‘सुनो रायपुर’ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। रायपुर पुलिस का जागरूकता अभियान शहर के साथ ही जिले के अनेक स्थानों पर चलाया जा रहा है।