Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant)ने प्रदेश वासियों को ‘‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘‘ के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने संदेश में डाॅ. महंत ने कहा कि-भगवान श्री कृष्ण (lord shree krishna)का जीवन फल की चाह से मुक्त सतत् कर्मवाद के सिद्धांत का विराट एवं साक्षात् स्वरूप है । उन्होंने कहा कि-भगवान श्री कृष्ण ने आतंक, निराशा, शोषण, पराधीनता और भाग्यवाद जैसी कुरीतियों से लड़ने के लिए जन-जन के अंदर प्रतिरोध मुखर करने की शक्ति तथा साहस का संचार किया । डाॅ. महंत ने कहा कि-भगवान श्री कृष्ण जीवन को उत्साह से जीने की सीख देते है, और सामाजिक कल्याण (social welfare) के लिए प्रेरित भी करते हैं । डाॅ. महंत ने इस अवसर पर आह्वान किया कि श्रीकृष्ण के जीवन से कर्म की प्रधानता की शिक्षा ग्रहण करते हुए उसे अपने कार्य, व्यवहार एवं आचरण (behavior and conduct)में आत्मसात् करना चाहिए ।
also read : Political News : हेमंत सोरेन की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- अगस्त पार कर लें