JAGDALPUR :- हमारी सरकार ने महारानी अस्पताल का गौरव वापस दिलवाया। 3 सालों के अंदर हमारे मुखिया ने स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा ही बदल दी बीजापुर से जगदलपुर तक मरीज बेहतर उपचार पा रहे हैं। पहले सिर्फ़ एक निजी अस्पताल था अब दूसरा आज खुल गया।”
उक्त बातें प्रदेश के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने क्वींस NRI हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर कहीं। इसके पूर्व लखमा के साथ सांसद दीपक बैज,संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन ,उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विधायक बीजापुर विक्रम शाह मंडावी,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम,
जयपुर विधायक ताराप्रसाद बहिनिपति जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम, महापौर सफिरा साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य, पार्षद गण सूर्या पानी, बी ललिता राव, कमलेश पाठक,विक्रम सिंह डांगी ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया।
ब्रांच इन चार्ज हिमांशु राव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उनके स्वागत भाषण के बाद सी ई ओ क्वींस NRI चन्द्रमौली स्वराराव ने हॉस्पिटल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
रेखचन्द जैन ने हार्ट ऑपरेशन और डायलिसिस सुविधा के विस्तार हेतु सुझाव रखा। सांसद बस्तर ने इसे नई शुरूआत बताया उन्होंने कहा कि पैसों के लिए उपचार बाधित न हो ऐसी व्यवस्था अस्पताल रखे उन्होंने गरीबों के ईलाज को सर्वोपरि बताया।
ज्ञात हो कि क्वींस एनआरआई विशाखापत्तनम, विजयनगरम,चेपुरपल्ली,बोबिलि के बाद आज शाखा जगदलपुर का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान एम डी विजयनगरम डी रमेश, मेडिकल सुपरिडेंट डॉ वसंत बाबू,नर्सिंग इन चार्ज ऐश्वर्या, मुस्कान चांडक,मोहम्मद एजाज़,हरिप्रसाद उपस्थित थे सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अफ़ज़ल अली ने किया।